संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झांसी) जानकारी के मुताबिक ढिपकई बिरौना मार्ग पर गुजरते समय दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बाइक पर सवार बाइक चालक अवधेश कुमार पुत्र चतुर निवासी ग्राम ढिपकई जबकि दूसरे सवार व्यक्ति का नाम बृजलाल पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम ढिपकई और दूसरे बाइक पर सवार व्यक्ति बादाम सिंह पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम गौरपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर चीख-पुकार मच गई तथा तमाम लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। पीछे से आ रहे बृजलाल के पिता ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी।घायलों को एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लाया गया।वहीं हालत गंभीर होने पर तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया गया।