एम जे मॉडर्न पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय* नगर के एम जे मॉडर्न पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्षता प्राचार्य सोनम रावत मिश्रा के द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर के होनहार युवा सचिन व्यास,विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश मिश्रा,प्रबंधक हिमांशु मिश्रा उपस्थित रहे।सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन बंधन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य सोनम मिश्रा ने सभी का विद्यालय में हार्दिक स्वागत किया । साथ ही उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करना,बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना,मुसीबत में फसे व्यक्ति की सहायता करना,सच्ची देशभक्ति बतलाया । इसके पश्चात विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई । बेटी बचाओ नाटक ने सभी अतिथियों और शिक्षकों की आंखें नम कर दी,वंशिका के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया,अनपढ़ नेता,वृक्ष जीवन गाथा,रंग दे बसंती चोला,देश रंगीला,जलवा जलवा,करवा चौथ हास्य नाटक,जिस देश में गंगा रहता है आदि अनेकों कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें दर्शकों का दिल जीत लिया । विशिष्ट अतिथि सचिन व्यास जी ने अपने बारे में बताते हुए बच्चों को बहुत पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया,जिस तरह गुरसराय जैसे छोटे नगर से उन्होंने दुबई तक का लंबा सफर तय किया और कैसे आज देश और विदेश में गुरसराय का नाम रोशन कर रहे हैं यह बतलाया और देश के वीरों के बारे में छात्रों को अवगत करवाया । आगे बढ़ते हुए दूसरे अतिथि प्रबंधक हिमांशु मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बधाई दी और देश के वीरों की वीर गाथाओं के बारे में बतलाया और छात्रों से सोशल मीडिया से दूरी बनाने और अपनों के करीब रहने के लिए कहा । इसी क्रम में सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए स्वतंत्रता दिवस और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी दी इस मौके पर शिक्षक रामराज,रवि,बृजेश,श्रद्धा, राखी,प्रिंसी,सर्वेश,गजेंद्र,यीशु,आरती उपस्थित रहे । छात्र-छात्राओं में गौरव पलक,अंशिका,देव,अनुष्का, जानवी,अनुराग,शालिनी,तनवीर तान्या,सृष्टि,आयुष,सानवी,दिव्यांशी,हेमंत,अभिषेक आदि उपस्थित रहे। अतिथि सचिन व्यास जी के द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गजेंद्र के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *