ओमप्रकाश उदैनिया की रिपोर्ट
उर ई जालौन पिताश्री की प्रेरणा से विद्युत चोरी निरोधक थाना प्रभारी पवन जायसवाल ने आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर राजकीय मेडीकल कालेज मे पहुचकर रक्तदान प्रभारी डा एस सिद्दीकी की देखरेख मे रक्तदान कर युवाओ और सुरक्षा वल के लोगो को प्रेरणा दी! बतादे कि थाना प्रभारी के पैरेंटस ने जीते जी समाजसेवी संस्था को अपनी देह दान कर समाज को परोकार करने की प्रेरणा दी!
इस दौरान दीवान महेन्द्र सिंह, गाडी चालक आदि उपस्थित रहे!