वीरें जीवन से जुड़े बीते पलों को वापस जीने का मौका देती हैं:डॉo संदीप

संवाददाता सार्थक नायक

 

 

झांसी। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित मसाला आर्ट रेस्टोरेंट एंड कैफे में बुंदेलखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन द्वारा गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉo संदीप सरावगी, भिलाई छत्तीसगढ़ से उपस्थित हुए वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात एसोसिएशन के फोटोग्राफरों ने क्रम से अपने-अपने विचार व्यक्त किया। वास्तव में फोटोग्राफी एक ऐसा विषय है जिसके बिना सब कुछ अधूरा है आज समुद्र से लेकर आसमान तक जो भी तस्वीर ली जाती हैं वह फोटोग्राफी के द्वारा संभव है अभी हाल ही में चंद्रयान- 3 चंद्रमा के कक्ष में प्रवेश कर चुका है वह हमारे इसरो के वैज्ञानिकों को हर पल की महत्वपूर्ण तस्वीरें भेज रहा है वह भी फोटोग्राफी में श्रेणी में आता है आज सोशल मीडिया और न्यूज़, सीरियल, वेब सीरीज आदि प्रोग्राम जो हम देखते हैं वह सब फोटोग्राफी की देन है इस अवसर डॉo संदीप सरावगी ने कहा कि वैसे तो फोटो हर किसी के लिए खास होती हैं क्योंकि ये उनके जीवन से जुड़े बीते पलों को वापस जीने का मौका देती हैं. लेकिन विश्व के इतिहास में भी फोटो की अहमियत को समझना भी जरूरी है. क्योंकि तस्वीरों के जरिये ही वर्तमान में ये जाना जाता रहा है कि इतिहास के पन्नों में क्या दर्ज है, इतिहास से लेकर आज तक की तस्वीरों को कैद करने वाले फोटोग्राफर्स को मेरा प्रणाम। अगर जीवन में आप सभी मैं किसी काम आ सकूं तो ये मेरा सौभाग्य होगा। भिलाई छत्तीसगढ़ से उपस्थित हुए फोटोग्राफर पी.एल. सोनी उनको लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उभरते हुए युवा पीढ़ी के फोटोग्राफर धीरज श्रीवास्तव, कुलदीप अवस्थी ,विशाल भाई ,प्रशांत खटीक, अभिनव सिंह ,विशाल, शेखर, आदित्य घोष, टिंकू वर्मा इनको भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। संचालन संगठन के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज रेजा ने फोटोग्राफरों को शालीनता और संयम से अपना कार्य करने के लिए उनको जागरूक कर उनको अपने अनुभव से अवगत कराया। अंत में लक्ष्मी नारायण लहरिया कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कोषाध्यक्ष अशोक सरवरिया ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया एवं संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जे.के. गुप्ता, संजय जायसवाल,विक्रम गोस्वामी, मनीष गिरी, महेश विमल,अजय नामदेव, आनंद ठाकुर, प्रदीप नामदेव, डी.के.आर्य, हरि अग्रवाल, अनु साहू, हरीश बर्मा, हेमंत ठाकुर, पवन साहू, धर्मेंद्र वर्मा, दिलीप साहू, माजिद अली, आशिक राजा, ऋषभ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *