विनय राजपूत प्रधान संपादक
मोंठ। गुरुवार को मोंठ कोतवाली क्षेत्र के अटरिया हाईवे क्रॉसिंग के पास एक डबल एक्सीडेंट में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी मोंठ से झांसी रिफर कर दिया गया है। बताया गया है कि जालौन के ग्राम रायपुर मड़इयन निवासी लाखनसिंह अपने भांजे ग्राम कुदारी निवासी रामकेश के साथ बाइक से त्रियोदशी के कार्ड लगाने झांसी गए थे। वह उरई की ओर लौटते वक्त जैसे ही मोंठ क्षेत्र के ग्राम अटरिया नेशनल हाईवे क्रॉसिंग के नजदीक पहुंचे, अचानक उनकी बाइक को पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।
जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना होते देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए तो हाईवे पर जाम लग गया। इतने में ही उरई निवासी रामरती पत्नी दीनानाथ अपने दामाद अमरसिंह के साथ बाइक से उरई जा रही थी। जैसे ही वह आगे लगे जाम को देखकर रुके तो पीछे से उनकी बाइक को भी किसी अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें रामरती घायल हो गई। बाइक सवार टक्कर मार कर रफू चक्कर हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी, मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और हालत गंभीर होने पर झांसी रिफर कर दिया है।