संवाददाता सुरेन्द्र राजपूत
झांसी चिरगांव विकासखंड के ग्राम करगुवा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर दिन कोई ना कोई घटना घटती रहती है गाये बीच सड़क पर बैठ जाती हैं तो फोर व्हीलर या टू व्हीलर वाला कोई ना कोई दुर्घटना घटती रहती है जिसमें या तो चालक अपनी जान गवा देता है या गाय अपनी जान गावती है यही नहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े-बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं वह भी देखते हुए निकल जाते हैं लेकिन गायों की कोई शुद्ध लेने वाला नहीं है वही सेमरी टोल प्लाजा के अधिकारी मृत गायों को प्रतिदिन उठाते हुए नजर आते हैं इसमें ना तो ग्राम प्रधान ध्यान दे रहे है और ना ही ब्लॉक के कोई भी अधिकारी वही जो गए सड़क पर बैठी रहती हैं उनके कानों में गौशाला वाला स्टीकर भी लगा रहता है इसका मतलब है कि जो गाय सड़क पर बैठी रहती हैं वह गौशाला की ही गाये हैं प्रशासन से गुजरे से की जो गायों की प्रतिदिन दुर्घटना के कारण मौत हो रही है उन पर अंकुश लगाया जाए और गायों को सुरक्षित जगह पर भेजा जाए इसी के चलते परसों एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।