संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय* नगर के गुरसराय किड्स एकेडमी स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन बंधन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल की सभी छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर एवं तिलक लगाकर मुंह मीठा कर रक्षाबंधन पर्व मनाया। विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने रक्षाबंधन पर्व की महत्वता के बारे में जानकारी दी।उन्होंने सभी को इस भाई बहन के असीम प्रेम में अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर भाई बहन को चाहिए कि इस पर्व को एक दिन का पर्व न बनाकर हमेशा एक दूसरे के सुख दु:ख में साथ निभाने का वादा करना चाहिए और राखी के इस धागे की पवित्रता को बनाए रखना होगा।एवं सभी का धन्यवाद देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर देवकीनंदन गुप्ता,योगेश व्यास,अनिरुद्ध पटेल,अजय मिश्रा,अनूप रावत,शिवम सोनी,सार्थक जैन,अथर्ब,आदर्श,राखी गुप्ता,निधि नामदेव,रूबी,समीक्षा व्यास,लक्ष्मी,सोनम सक्सेना,नेहा पटेल,नेहा गुप्ता,प्राची अग्रवाल,करिश्मा साहू,नीतू यादव,निराली,सोनम पटेल,स्वाति गुप्ता,पूजा,पिंकी,ममता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।