रक्षाबंधन के पर्व पर ससुराल से मायके आ रही महिला को तीन बाइक सबार बदमाशों ने रास्ते में लूटा

संवाददाता सार्थक नायक

 

गरौठा (झांसी)- रक्षाबंधन के पर्व पर श्रीमती निर्देश कुमारी अपने पुत्र पियूष राजपूत के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल अनघौरा से अपने मायके ग्राम सिमरधा आ रही थी। रास्ते में ताली और मोती कटरा के बीच तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका जब उसके पुत्र ने बाइक नहीं रोकी तो एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया जिससे भय भीत होकर मजबूरन पीयूष को अपनी मोटरसाइकिल रोकनी पड़ी। तीनों बदमाशों ने महिला के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए। लूटे गए आभूषणों में महिला ने बताया कि हमारे कानों की बाली मंगलसूत्र चैन माला एवं ₹5000 नगद आदि ले गए लूट की घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से निपान होते हुए मोती कटरा के रास्ते राठ की तरफ भागे। घटना की जानकारी लगते ही मोती कटरा मैं रामस्वरूप पुत्र बालकिशन ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तथा उसने तालाब के पासअपने मकान के सामने तीनों बदमाशों को रोका तथा वह बदमाशों से भिड गया। तो एक बदमाश ने उसपर भी फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनते ही तमाम ग्राम वासी इकट्ठे हो गए। जिससे बदमाशों को भगाने का मौका नहीं मिला। गांव वालों ने बंदी बनाकर 112 पुलिस तथा थाने की पुलिस सूचना दी और पुलिस सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों बदमाशों को तमंचा सहित पकड कर कोतवाली गरौठा लाकर बंद कर दिया गया। गरौठा पुलिस द्वारा पूछताछ में हमलावरो ने अपना नाम छोटू रैकवार और अनुरागी निवासी राठ बताया

महिला ने भी थाने पहुंचकर अपने साथ हुई लूट की घटना तथा बदमाशों द्वारा लूट गए सोने चांदी के आभूषणों की जानकारी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा तीनों बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी। डायल 112 पुलिस में हेड कांस्टेबल मोहम्मद शरीफ, चालक सत्य प्रकाश, वहीं थाने की पुलिस टीम से एस एस आई सुभाष चंद्र, सिपाही मंगलेश्वर, गार्ड सुरेंद्र शर्मा, रामविलास आदि के द्वारा बदमाशों को पड़कर कोतवाली लाया गया। जहां उन तीन बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *