संवाददाता कृष्णकांत साहू
आपको बता दें परसा के गौसेवक मंजू यादव अपनी टीम के साथ निस्वार्थ भाव से गौसेवा में लगे हुए है उनसे जब बात की गई तो उनका कहना था की चाहे दिन हो या रात गौसेवा करना ही हमारे जीवन का उद्वेश्य है उन्होंने बताया की जल्द ही अलग से कहीं उचित व्यवस्था कर घायल गौवंशो का पूरी गौसेवक टीम के सहयोग से गौवंश के अलग से व्यवस्था की जा रही जिससे समय रहते उनका सही से उपचार एवं देखभाल होता रहे एवं घायल गौवंश की सूचना मिलने पर गौसेवक घायल गौवंश का उपचार करने पहुंच जाते हैं