संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झांसी) – खंड शिक्षा अधिकारी प्रसून जैन ने मानवता और नैतिकता की मिसाल पेश करते हुए रास्ते में घायल एक युवती को अस्पताल पहुंचाने को दी वरीयता। खंड शिक्षा अधिकारी प्रसून जैन एवं उनके साथ युवा नेता अमन गोस्वामी को बंका पहाड़ी के पास रास्ते में एक घायल युवती सड़क किनारे मिली।तो उन्होंने बिना समय गवाए अपने काम को छोड़कर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाना ज्यादा जरूरी समझा।उन्होंने घायल युवती को अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचा कर उपचार शुरू कराया।गौरतलब है कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में जहां सभी अपने अपने जीवन को जीने में लगे हैं,तो वहीं खंड शिक्षा अधिकारी प्रसून जैन ने इस तरह घायल युवती को अस्पताल पहुंचा कर लोगों के लिए एक मिसाल बनने का काम किया है।