संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झाँसी) – हेल्पिंग हैंड सेवा संस्थान के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में झांसी जनपद के 151 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का राजकीय संग्रहालय में सम्मान किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रभागीय वनाधिकारी झांसी विनोद कुमार एवम सुनीता शर्मा वरिष्ठ समाजसेविका विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही,जबकि अर्चना गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन आयोजक सतेंद्र श्रीवास्तव ने किया इस मौके पर सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जनपद के सभी ब्लॉकों से आए हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का अतिथियो ने के सी जैन स्कूल गुरसराय के कोषाध्यक्ष प्रिंस जैन,राजेश मसीह प्रधानचार्य,संजीव सर,रश्मि तिवारी,रजनी साहू,आस्था खरे,गीतिका दुवेदी,सवा सिद्दीकी, आकांशा पांचाल,को मेडल सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने सम्मान पाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक नरेन्द्र दलमोत्रा,प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह चौहान,संतराम पेंटर सन्दीप श्रीवास्तव प्रिन्स जैन गुरसराय विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आभार सतेंद्र श्रीवास्तव ने किया।