संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झाँसी)- कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए नवासा-ए-रसूल इमाम हुसैन और शहीदा ने करबला की याद में मनाया जाने वाला चेहल्लुम का जुलूस बृहस्पतिवार को नगर में निकाला गया। कस्वे में कर्बला के शहीदों की याद में शांतिपूर्ण ढंग से चेहुलम का जुलूस निकाला गया।कर्बला की जंग में नवासा- ए-रसूल इमाम हुसैन को शहीद कर दिया गया था। इसी क्रम में शहादते हुसैन के 40 दिन पूरे होने पर शिया मुसलमानों द्वारा चेहल्लुम (चालीसवा) मनाया जाता है। बृहस्पतिवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। चेहुल्म का जुलुस पुराने बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पाएगा,पटकाना,गाँधीनगर,करीम नाका होते हुए गुराई बाजार,कटरा बाजार,मैन बाजार,बजरिया होते हुए पुराने बस स्टैंड से सोमवार की हाट के बाद करबला में पहुंचकर ताज़िये दफन किए गए और मातमपुर्सी की गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा जिसके चलते जुलुस को शांतिपूर्ण ढंग से समपन्न कराया गया।