संवाददाता कृष्णकान्त साहू
टहरौली।तहसील टहरौली के अन्तर गत ग्राम बिजना में श्री करासदेव मन्दिर के पास में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर दही मटकी फोड़ एवं कब्बड़ी कि प्रतियोगता कराई गई है जिसमे आस पास के ग्राम के युवक आए हुए हैं और अपनी अपनी टीम लेकर आए हैं और मटकी फोड़ने कार्य किया है और कब्बडी खेलने का भी कार्य किया टीम ने बड़े ही धूमधाम से मटकी फोड़ी गई है और कब्बड़ी भी खेली गई है मटकी एवं कब्बड़ी देख ने के लिए महिलाएं एवं पुरुषों छोटे छोटे बच्चो ने देख कर आनन्द लिया मटकी एवं कब्बड़ी खेल का मटकी फोड़ने बाली टीम को पांच सौ रुपए से सम्मानित किया गया है और कब्बड़ी टीम को सम्मानित किया कमेटी टीम ने ,मेहरवार पाल,धीरज कुशवाहा , संजीव कुमार, छोटू पाल, लक्ष्मण पाल, शिवराम, केशव, आदि लोग मौजूद रहे।