संवाददाता कृष्णकांत साहू
टहरौली — थाना परिसर टहरौली में थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अबुल कलाम व पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार आग्रहरि की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें केबल दो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए दोनों ही प्रार्थना पत्र राजस्व बिभाग से सबंधित रहे गिरीश कुमार पुत्र सूरजभान निवासी पठाराम थाना तरीचर कला ने टहरौली गुरुसराय मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास बिबादित जमीन की नाप कराये जाने बाबत प्रार्थना पत्र दिया गया हरीदास पुत्र कल्लू अहिरवार ने रास्ते से झाड झक्कड़ हटाने बाबत प्रार्थना पत्र दिया उपजिधिकारी अबुल कलाम व तहसीलदार घनश्याम द्वारा लेखपालों को अपने अपने हल्के के क्षेत्रों में डिजिटल क्रॉप सर्वें कर जल्द से जल्द फीडिंग कराने के निर्देश दिए तहसीलदार घनश्याम ने बताया की क्षेत्र के किसानो द्वारा लगातार फ़सल का सर्वें कराने की मांग की जा रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए डिजिटल क्रॉप सर्वें कराने के निर्देश दिए गए है इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया अतिरिक्त निरीक्षक एमपी सिंह उपनिरीक्षक अमर सिंह आशीष सिंह सत्यपाल सिंह विवेक तोमर कानूनगो लेखपाल संजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।