संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय (झांसी)-* रविवार 10 सितंबर को थाना गुरसराय मे क्षेत्राधिकारी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया,गुरसराय थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह व समस्त ग्राम प्रधानों के तहत ऑपरेशन दृष्टि के तहत मीटिंग की गयी।जिसमे थाना क्षेत्र मे होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र मे सीसीटीवी कैमरे लगवाने व जो कैमरे लगे है।उनके रखरखाव के लिए बताया गया व सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गयी व सभी ने सहयोग की बात कही।क्षेत्राधिकारी अरुण चौरसिया ने ग्राम प्रधानों के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन दृष्टि को लेकर थाना सभागार में एक मीटिंग आयोजित की।जिसमें ग्राम प्रधानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध किया।इस दौरान करतार सिंह ग्राम प्रधान बछेह,सतेंद्र सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भस्नेह,राजू पाठक प्रधान आमली सहित आदि ग्राम प्रधान एवं थाने का स्टाफ मौजूद रहा।