संवाददाता कृष्णकांत साहू
टहरौली(झांसी) कस्बा स्थित आदर्श जनप्रिय इंटर कालेज में सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति के तहत थाना टहरौली पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया उपनिरीक्षक आशीष सिंह व महिला सिपाहियों द्वारा सशक्त नारी, सशक्त प्रदेश का संदेश देते हुए बताया गया की पुलिस सदैव छात्राओं व महिलाओं की मदद के लिए तत्पर रहती है कोई भी समस्या होने पर 112,181,1076,1090 आदि पर निशुल्क डायल कर सूचना देने पर तुरंत ही सहायता प्रदान की जाती है स्कूल या कोचिंग जाने पर अगर कोई भी परेशान करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे सूचना देने बाले का नाम गुप्त रखा जाता है साथ ही आरोपी के बिरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाती है उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं के बारे में भी बिस्तार से जानकारी दी इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा महेश चौरसिया प्रियंका खरे गायत्री उपाध्याय योगेश सेन रोहित पटेल गुलाव सिंह रविंद्र दीक्षित पुष्पेंद्र रिछारिया बिक्रम कुमार सत्येंद्र प्रताप सिंह पियूष झा आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।