संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय (झांसी)- नगर के खुशबु पैलेस में न्यू टेक्नोक्रेट प्राइवेट आईटीआई द्वारा स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन मिलने के बाद चेहरे पर मुस्कान दिखी। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। आईटीआई के छात्रा-छात्राओं को आज स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण किया गया। टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को बताया कि टेबलेट व स्मार्ट फोन से तकनीकी शिक्षा हासिल करने में सुविधा मिलेगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायिका रश्मि आर्य एवं अध्यक्षता कालका प्रसाद पटेल,विशिष्ट अतिथि के रूप में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत,ब्लॉक प्रमुख टीकाराम पटेल,जिला महामंत्री प्रदीप पटेल,बीडीओ गुरसराय संजय कुमार,जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल,संजीव निरंजन,गोटीराम निरंजन मौजूद रहे।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अपने भाषण में कहा कि टेबलेट व स्मार्टफोन के जरिए सरकार युवाओं को सीधे सूचना तकनीक एवं प्रौद्योगिकी से जोड़ रही है।इससे आगे की पढ़ाई में उन्हें आसानी होगी।उन्होंने छात्रों से अपील की कि टेबलेट स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए खुद को स्मार्ट बनाएं।कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन घनेद्र परिहार ने किया।अंत में संस्थान के प्रबंधक दृगपाल पटेल एवं प्राचार्या रोशनी पटेल ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थी छात्र छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में कालेज के अध्यापक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।