कलेक्ट्रेट परिसर झांसी में अवैध रूप से खड़ी रहती है दो पहिया वाहन

संवाददाता M L कुशवाहा

 

झांसी। आज बुधवार 20 सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर झांसी में अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन के रूप में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और कार्यवाही की मांग की । जिसमें शिकायती पत्र में अधिवक्ताओं ने कहा है कि अधिवक्ता कलेक्ट्रेट परिसर झांसी में अपने-अपने वस्ते बनाकर वकालत कार्य कर रहे हैं व कई सरकारी विभाग के दफ्तर भी हैं वर्तमान में कलेक्ट्रेट परिसर झांसी में कोई भी दो पहिया वाहन स्टैण्ड नियमानुसार संचालित नहीं हो रहा है अधिवक्ताओं के दो पहिया वाहन अधिवक्ता के वास्ते (बैठने के स्थान) के सामने व्यवस्थित तरीके से खड़े रहते हैं लेकिन अधिवक्ताओं के अलावा अन्य लोगों के दो पहिया वाहन काफी अधिक संख्या में अव्यवस्थित ढंग से खड़े रहते हैं इन दो पहिया वाहनों के लाने वाले वाहनों को लॉक करके व वाहनों में चाबी लगाकर चले जाते हैं व कई कई घंटे बाद लौटते हैं कई बार चित्रकूट जनपद व अन्य स्थानों पर ऐसे ही अज्ञात लोगों द्वारा खड़े किए गए दो पहिया वाहनों द्वारा और असामाजिक तत्वों द्वारा बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया जिसके कारण काफी जन हानि हुई है लेकिन अभी तक कोई बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है

अधिवक्ताओं को डर है कि कलेक्ट्रेट परिसर झांसी में भी असामाजिक तत्वों द्वारा दो पहिया वाहन की आड़ में अन्य जनपदों में अंजाम दिए गए बम ब्लास्ट जैसी घटनाओं को कराया जा सकता है

अधिवक्ताओ ने ज्ञापन सौंपा कर जिलाधिकारी से मांग की कलेक्ट्रेट परिसर झांसी में सुव्यवस्थित दो पहिया वाहन स्टैंड जिम्मेदार कर्मचारी की देखरेख में संचालित करवाया जाए जिससे उक्त वाहन स्टैंड पर वाहन खड़ा किया जाकर टोकन वाहन लाने वाले को दिया जाए जिससे अधिवक्ता गणों व अन्य लोगों को भय मुक्त व सुरक्षित वातावरण में बैठने की अनुभूति हो ज्ञापन के दौरान उपस्थित अधिवक्तागण सर्वश्री बृजेंद्र निगम, संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रतिपाल सोनी, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, बद्री प्रसाद, अजय कुमार शर्मा, अभय प्रताप सिंह, रंजीत शर्मा, स्वदेश यादव, प्रशांत नारायण, बृजभूषण राजपूत, राजेंद्र खरे, राजीव नायक, देवेंद्र रैकवार, संतोष सिंह चौहान, राजेश सिंह बौद्ध, मोहम्मद नसीब, कैलाश चंद श्रीवास्तव, ऋषभ कुमार, वीरेंद्र सिंह, संतोष सिंह चौहान, निशांत सिंह चौहान, आनंद कुमार, राजीव नायक, दीपक गौतम, अखिलेश मिश्रा, विशाल सोनी, राजेश चौरसिया, महेंद्र रावत, वीरेंद्र सिंह, मुलायम सिंह यादव, अभय रमन सक्सेना, नरेश कुमार गुप्ता आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *