संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय(झाँसी) – गणेश चतुर्थी का पर्व नगर सहित ग्रामीण अंचल के गांवों में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।सुबह से ही विघ्नहारण गणपति जी के मंदिरों एवं पांडालो में दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग जाती हैं।बुंदेलखंड युवा समाज सेवा मंडल के तत्वावधान में नगर के बाजार मुहल्ला में विराजमान गणपति की भव्य प्रतिमा की झांकी के दर्शन के लिए विशाल जन सैलाब उमड़ा।आरती मुख्य यजमान अमरजीत सनी नायक ने की तथा आरती के पश्चात अभिनव कृष्ण शास्त्री द्वारा गणेश की महिमा का वर्णन किया गया। श्रद्धालुओं ने गणपति मंदिरों और घरों में भगवान गणेश स्थापित कर भक्ति,श्रद्धा और उल्लास के साथ उनकी आरती उतारी। उन्हें मोदक और लड्डुओं का भोग लगाया।भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक के बाद उन्हें नई पोशाक धारण कराई गई। मंगल आरती के बाद श्रद्धालुओं ने उन्हें दूर्वा की माला पहनाकर मोदक का भोग लगाया। गणपति को कई तरह के भोग लगाकर आरती व भजन किए जा रहे हैं।इस अवसर पर गोविन्द अड़जरिया,रोहित पाठक,मयंक बडौनिया,अक्की सेठ,साहिल अगृवाल,बेटू अगृवाल,मुकुल अगृवाल,छोटू सोनी,काजू अगृवाल, राहुल यादव,राजा गुप्ता,दीपू नन्ना,अमन सोनी,बटरी नन्ना,बासू अगृवाल,नीशू अगृवाल,छोटू अड़जरिया,मोन्टी पटसारिया सहित अन्य उपस्थित रहे।