संवाददाता सार्थक नायक
झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज झांसी दौरे पर रहेंगे। वह मऊरानीपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही अन्य तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
जल शक्ति मंत्री सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा आरपी निरंजन द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में अपराह्न डेढ़ बजे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 3.10 बजे
वह टहरौली तहसील के ग्राम भड़ोकर में आईसीआरएसएटी द्वारा किये जा रहे जल संरक्षण कार्यो का अवलोकन करेंगे। 3.40 बजे जलशक्ति मंत्री आईसीआरएसएटी द्वारा कियान्वित टहरौली परियोजना के अन्तर्गत आयोजित पटेल गार्डन में कृषक कार्यशाला में सम्मिलित होंगे। वहां से 5.00 बजे प्रस्थान करने के बाद शाम 6.00 बजे सर्किट हाउस झांसी पहुंचेंगे। वहां पर वह सिचाई एवं जल संसाधन, यांत्रिक, वाढ नियंत्रण, परती भूमि विकास, उप्र प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि. लघुसिचाई, भूगर्भ जल विभाग, नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। 2 घंटे तक बैठक करने के बाद करीब साढ़े आठ बजे वह दतिया मप्र स्थित पीताम्बरा पीठ दर्शन करने के लिए प्रस्थान करेंगे ।