श्रद्धापूर्वक हुआ गणपति का विसर्जन
टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली में श्रद्धा पूर्वक भक्तों द्वारा गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया गया। नियमित गणपति पंडाल में पूजा अर्चना एवं अनेक प्रकार के भक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा। इस मौके पर उमाशंकर सोनी, गिरीश सोनी, विशाल सोनी, मनीषा आर्य, अरुण आर्य, हैप्पी सोनी, संजय लक्षकार, सुभी नामदेव, सचिन नामदेव, वैभव सोनी, शिवांश सोनी, बेटू आदि मौजूद रहे।