स्वच्छता ही सेवा:प्रधान एवं ग्रामवासियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय (झांसी) – रविवार को ग्राम पंचायत नागर मे स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती स्वच्छता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। जिसमें एक पखवाड़े तक लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है। इसी के अंतर्गत रविवार को ग्राम नागर मे स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ग्राम पंचायत नागर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय में पंचायत भवन,आंगनबाड़ी केंद्र,सामुदायिक शौचालय,सेल्फी प्वाइंट आदि स्थानों पर ग्राम प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी द्वारा जन समूह के माध्यम से साफ सफाई की गई। एवं साफ सफाई के महत्व के बारे में बताया गया,लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।स्वच्छ गांव,समुद्ध गांव के संकल्पित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया।इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सुधीर मोदी,अवधेश बघेल,अजय परिहार,अनुपम शुक्ला,धनप्रसाद,ग्राम प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी,रामराघव महाराज,पंकज पाल,सोनू पाल,राकेश नापित,हल्की लाल जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *