संवाददाता कृष्णकांत साहू
टहरौली – कस्बा एवं तहसील क्षेत्र के करीब 40 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात के 106 वां एपिसोड को सुना गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता सदस्य जिला कार्येसमिति रिंकू दीक्षित ने बताया कि टहरौली मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 65 बूथों पर बूथ अध्यक्षों द्वारा अपनी 21 सदस्यीय कमेटी तथा अन्य ग्रामीणों के साथ टीबी, रेडियो, मोबाइल एवं अन्य माध्यमों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना गया है।
कस्बा एवं क्षेत्र में प्रमुख रूप से रिंकू दीक्षित, दिनेश परिहार, रविन्द्र सोनी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अंजलि शर्मा, अशोक सोनी, शैलेश शर्मा, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, हुकुम सिंह राजपूत, अशोक कुशवाहा, वघैरा में मण्डल अध्यक्ष पंचम सिंह पटेल, डायरेक्टर सहकारी बैंक मानसिंह पटेल, भानूप्रताप व्यास, आनंद सेन, अमित व्यास, बमनुआं में, प्रधान रविशंकर शुक्ला, वीरेन्द्र लम्बरदार, बेरबई में दीपक दुबे, लाखन कुशवाहा, घुरैया में राहुल पस्तोर, बसारी में मोहित पटैरिया सहित क्षेत्र के हजारों ग्रामीण जनों द्वारा मोदी के मन की बात को सुना गया।