संवाददाता चन्द्रशेखर
पूछ थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्धा परिस्थितियों में मौत हो गई 2 दिन पहले उसका झगड़ा शराब के नशे में गांव के ही एक व्यक्ति से हुआ था विगत रात गांव में 13वीं से आया कर सोया तो वह दोबारा जाग ही नहीं पाया पुलिस मामले की हड़ताल और पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है बताया गया है कि पूछ क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज देहरी में करीब 25 वर्ष अनु केवट पुत्र छेदीलाल के परिवार में व्यक्ति रात 13वीं का कार्यक्रम था जहां से वह शराब के नशे में करीब 1:00 बजे अपने घर जाकर सो गया तक तक के सुबह करीब 430 बजे जब उसके पिता छेदीलाल ने अपने बेटे अनुज को आवाज दी तो उसका उत्तर नहीं आया जब पास जाकर जगाया तब उसकी आंख नहीं खुली यह मंजर देखकर पिता के सीने पर दुखी का पहाड़ टूट गया जल्द ही घर वाले एकत्र हो गए और कोहेराम मच गया जिसे सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए सुबह होते ही घटना की सूचना डायल 12 पर दी गईऔर स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले में की जांच और कार्रवाई में जुटी है फिर फारेसिक टीम ने उनकी जांच और कार्रवाई में जुटी है पड़ताल शुरू कर दी है मृतक के पिता छेदीलाल के अनुसार अनु को शराब की बेहद बुरी लत थी शराबके नशे में ही विगत दो दिन पहले गांव के एक व्यक्ति के साथ उसका झगड़ा हुआ था इस लड़ाई में दोनों के बीच लाठी डंडे चले थे अनु कुछ चोटिला हुआ था पुलिस से शिकायत नहीं की थी विगत रात जब अनु तेरहवीं से लौटा और आया तब भी उसके शराब पी रखी थी सुबह देखा तो अनु की मौत हो चुकी थी बताया गया है कि अनु तीन भाइयों में सबसे छोटा था उसकी शादी नहीं हुई थी वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है मौत की सूचना जैसे ही पूछ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी को मिली वह मौके पर पहुंचे इसके बाद पुलिस क्षेत्र अधिकारी हरिओम सिंह थाना अध्यक्ष एरच थाना अध्यक्ष समथर प्रभारी निरीक्षक मोठ भारी पुलिस बाल की साथ घटनास्थल पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पहुंचे वहीं फारेसिक मोबाइल टीम घटनास्थल परपहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया थाना अध्यक्ष पूछ अरुण कुमार तिवारी ने कहा मृत्यु की शराब की नशे में 31 अक्टूबर की दोपहर गांव एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था जिसकी सूचना किसी भी माध्यम से पुलिस को नहीं दी गई थी विगात रात युवक गांव में ही त्रयोदशी के कार्यक्रम से घर लौटा और सुबह उसकी मौत की सूचना मिली पहलू दर पहलू मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तथ्यों के आधार पर अग्रिम विद्यिक कार्रवाई की जाएगी।