संवाददाता चन्द्रशेखर
पूंछ। रविवार को थाना परिसर पूंछ में आगामी धनतेरस, दीपावली पर्व एवं पराली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने की। थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि त्योहार आपसी भाइचारे के साथ मनाएं। आगे उन्होंने दुकानदारों से कहा कि धनतेरस एवं दीपावली के त्योहार पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ रहती है। इस दौरान अराजक तत्वों व टप्पेबाजी करने वाले सक्रिय रहते हैं दुकानदार पूरी सतर्कता के साथ दुकानदारी करें। संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। अरुण कुमार तिवारी ने आगे कहा कोई स्थान संवेदनशील हो तो वे इसकी जानकारी पुलिस को दें। और साथ में पुलिस गश्ती प्रतिदिन की ही जा रही है। त्यौहार पर हुड़दंगियो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदारों से कहा कि आतिशबाजी की दुकान एकांत एवं खुली जगह में लगाएं।दुकान के पास ज्वलनशील पदार्थ इलेक्ट्रिक सामान ना रखें। जिन लोगों को आतिशबाजी की दुकान लगाना है वह अनुमति लेकर ही दुकान लगाएं। बिना अनुमति दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधानों से कहा कि खेतों पर धान की पराली न जले। इसके लिए ग्राम स्तर पर नजर रखें।