संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। सुबह लगभग 5:00 बजे रोज की तरह घूमने अपने साथी के साथ निकले एक अधेड़ व्यक्ति को क्या मालूम था की आज का दिन उसके साथी के साथ घूमना जिंदगी का अंतिम दिन होगा उसका साथी शौच क्रिया के लिए पास में खेत पर चला गया। देवेन्द्र पटेल नामक यह व्यक्ति सड़क किनारे बनी पुलिया पर बैठ गया।इस दौरान एक ट्रक निकला और पुलिया के पास ही पलट गया जिससे देवेन्द्र नामक इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। विस्तृत जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर बुधवार को मूँगफली से लदे डीसीएम ट्रक से सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। नगर के नई बस्ती में रहने वाले टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम धवारी निवासी 57 वर्षीय देवेन्द्र पटेल पुत्र मन्नू लाल सुबह के समय एरच रोड पर आरा मशीन के पास घूमने के लिए गए थे इसी दौरान गरौठा से मूंगफली को लेकर आ रहे डीसीएम ट्रक यूपी 78 एचटी 2825 चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे अनियंत्रित डीसीएम पलट गई जिससे पुलिया पर बैठे देवेन्द्र पटेल इसकी चपेट में आ गए वहां मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां डॉक्टरों ने देवेन्द्र पटेल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची।गुरसरांय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था,और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक बरामद कर विधिक कार्रवाई चालू कर दी थी। घटना से मृतक के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।देर शाम तक मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।