संवाददाता M L कुशवाहा
मुख्य अतिथि धर्मदास कुशवाहा जिलाध्यक्ष जनअधिकार पार्टी किसान मोर्चा रहे |
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर फूल-माला चढाकर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया..
मुख्य अतिथि ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 22 नवम्बर 1830 को झाँसी के भोजला गांव के एक कोली परिवार मे हुआ था |उनकी मां बचपन में ही गुजर गई थी उनके पिता ने उन्हें लड़के की तरह पाला वह बहुत ही वीर और साहसी थी जब रानी झांसी ने उनकी वीरता के किस्से सुने तो रानी ने उन्हें झांसी बुलाया और दुर्गा सेना का सेनापति बना दिया उनकी शक्ल रानी से इतनी मिलती थी कि अंग्रेज भी धोखा खा गये और रानी झांसी किले से बाहर निकलने में सफल हुई
कार्यक्रम में उपस्थित जनअधिकार पार्टी के जिला सचिव घमंडीलाल कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष डा.राकेश कुमार कुशवाहा, जिलाअध्यक्ष भाईचारा प्रकोष्ठ रमजान पठान,रामनारायण पांचाल,मनोहर पांचाल,हरीकान्त कुशवाहा,मोनू कुशवाहा,अरविन्द प्रजापति,अशोक कुमार,सुरेश,रमेश,देवेन्द्र आदि कई लोग उपस्थित रहे।