संवाददाता सुनील तिवारी/चन्द्रशेखर
माता-पिता के साथ शादी में शामिल होने जा रहा था,सड़क पार करते समय हुआ हादसा
पूछ थाना क्षेत्र के खिल्ली के पास हाईवे पार करते समय कार की टक्कर से 9 वर्षीय बच्चे की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि जनपद कानपुर के डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहार निवासी छोटेलाल सिंह अपनी पत्नी केलावती और 9 वर्षीय बच्चे रामजी लाल यादव के साथ पूँछ क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर स्टेट में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। वह एक ट्रक में सवार होकर निकले भूल बस ट्रक फतेहपुर स्टेट से आगे खिल्ली के पास पहुंच गया और वह खिल्ली उतर गए जैसी वह ट्रक से नीचे उतरे तो उनका 9 वर्षीय बच्चा हाईवे पार करने लगा तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी और वह घायल हो गया तभी परिजनों ने उसे मोठ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।