संवाददाता- सुनील तिवारी/चन्द्रशेखर
पूंछ। 29 नवंबर बुधवार को स्थानीय पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूंछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि कस्बा मोठ के सिन्धी कालोनी निवासी संतोष कुमार के खिलाफ मारपीट का एक मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं। सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय मोठ द्वारा आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया।