संवाददाता कृष्णकांत साहू
आपको बता दें बंगरी बंगरा में तेज रफ्तार बाईक सवार ने पीछे से साइकिल सवार दयाराम अहिरवार में जोरदार टक्कर मार दी बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया वहीं दयाराम के सिर एवं पैर में गंभीर चोटें आईं है मौके पर पहुंची डायल 108 एम्बुलेंस के चालक राकेश कुशवाहा ईएमटी संजीव कुमार ने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल दयाराम को प्राथमिक उपचार हेतु चिरगांव सीएससी लेकर गए जहां से प्राथमिक उपचार करा परिजन गंभीर रूप से घायल को झांसी उपचार के लिए लेकर गए।