संवाददाता संजय कुशवाहा
टहरौली में तहसील समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार सिंह एवं उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सर्वाधिक 9 शिकायती पत्र राजस्व विभाग के रहे जिला समाज कल्याण विभाग के 6 पुलिस विभाग के 4 विद्युत विभाग के 3 विकास विभाग के 2 जल आपूर्ति से संबंधित 2 शेष शिकायती पत्र कृषि एवं समाज कल्याण विभाग से 2 शिकायती पत्र रहे जिसमें 2 शिकायती पत्रों को निस्तारित कर उपजिलाधिकारी टहरौली ने राजस्व विभाग के प्रार्थना पत्र ज्यादा होने पर संबधित कर्मियों को मौके पर जाकर जमीन की नाप जोख करा शिकायतो के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अबुल कलाम तहसीलदार टहरौली ज्ञानेश्वर प्रसाद नायब तहसीलदार दीपक कुमार लेखपाल संजीव गुप्ता थाना प्रभारी उल्दन मुकेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक अशीष पटेल टहरौली एवं समस्त विभागों से सम्बन्धित कर्मचारी मौजूद रहे