संवाददाता विनय मोहन राजपूत
ग्राम चकारा स्थित बगिया ग्रीन पार्क स्टेडियम में इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम का श्री चंचल क्रिकेट क्लब चकारा द्वारा आयोजित किया गया। उद्घाटन मैच का शुभारंभ मुख्यातिथि इंजी.श्याम बाबू दीक्षित बीजेपी नेता एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अक्की राजा दीपक मिश्रा,राजा पटेल संतोष दुबे,महिपाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व गेंद खेलकर खेल का उद्घाटन किया। आयोजन टीम के सदस्य नरेंद्र प्रताप सिंह, छोटू खटीक,राम प्रताप सिंह,अनिल अहिरवार,अमन मंसूरी,विक्की सिंह,निक्की सिंह,नरेश द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व तिलक लगाकर किया गया। उद्घाटन मैच बम्होरी क्रिकेट क्लब और बगा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। रोमांचक मैच बम्हौरी ने टॉस जीतकर टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। तथा निर्धारित 10 ओवर में 114 रन बनाए । जिसके जवाब में मऊरानीपुर की बगा टीम ने 116 रन बनाकर विजय प्राप्त की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया की खेलों के माध्यम से जहां एक और युवा स्वस्थ रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर अच्छे खेल के द्वारा वह है अपना नाम देश विदेश में भी कर सकते हैं। युवाओं को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से हमारा शरीर रोग मुक्त और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है। इस दौरान कल्लू सिंह,भूपेंद्र,सुरेश,मुकेश,राजकुमार आर्य,अभय,शिवम,आलोक,मलखान,अजय,सुरेश,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और खेल प्रेमी मौजूद रहे ।