गुरसराय पुलिस ने जुआ खेलते नौ अभियुक्तों को दबोचा

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय(झाँसी)- थाना गुरसराय अंतर्गत रेंज चौराहे के पास नौ जुआरियों को दस फरवरी शनिवार को गुरसराय पुलिस ने जुआँ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।बताते चले जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध महाअभियान को गरौठा डिप्टी एसपी रामवीर सिंह और थाना प्रभारी गुरसराय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की देखरेख में कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अंकित पवार,सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह,कांस्टेबल धर्मेंद्र द्विवेदी,प्रिंस कुमार अशोक पटेल आदि पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर रेंज चौराहे गुरसराय के पास दबिश दी,तो नौ अभियुक्त जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।अभियुक्तों से मालफड़ पर 2200 रुपए तथा जामा तलाशी पर 800 रुपए व ताश की 52 पत्ते की गड्डी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।पकड़े गए अभियुक्त गण शिवम पुत्र हरप्रसाद मोहल्ला मातवाना,सोहनलाल पुत्र प्रमोद कुमार मोहल्ला मातवाना, सुजान सिंह उर्फ सोनू पुत्र दीनदयाल घोष ग्राम भस्नेह,शेखर बाल्मकी पुत्र सुरेश मोहल्ला कटरा,विशाल पुत्र दीपक मोहल्ला कटरा,राना पुत्र बलराम मोहल्ला कटरा,संजय पुत्र महेंद्र मोहल्ला कटरा,संजू पुत्र लल्लू मोहल्ला कटरा थाना गुरसराय जिला झांसी तथा राकेश पुत्र जिलेदार निवासी सिकंदरा थाना सिकंदरा जिला कानपुर देहात को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या018/2024 धारा 13 G एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। बताते चलें थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की जबसे गुरसराय तैनाती हुई है बहुत तेजी से अपराधियों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर कार्यवाही हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *