संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झाँसी)- नगर के पटकाना स्थित श्री दास हनुमान मंदिर पर बजरंग मानस प्रचारिणी समिति के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि के अध्यक्ष महंत श्री श्री 1008 श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज एवं अयोध्या के महंत राममंगल दास जी महाराज की प्रेरणा से 43 वें रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।रामचरितमानस सम्मेलन में साध्वी आचार्यों मांडवी अनुचरी अयोध्या धाम,संत रामकृपाल दास जी महाराज वृंदावन धाम एवं सुश्री ज्योति पांडे अयोध्या धाम मुक्त वक्ता रहेंगी। बताते चले गुरसरांय नगर में प्रतिवर्ष श्री रामचरितमानस सम्मेलन में देश के चोटी के संत भाग लेते हैं,और उनकी अमृतमयी वाणी से न केवल पूरा कस्बा बल्कि बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भक्ति में ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने आते हैं।इसको लेकर आयोजक कमेटी ने भव्य स्तर पर तैयारी करना शुरू कर दी हैं।यह कार्यक्रम खास इसलिए भी हो गया है की 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में रामलला विराजमान हो चुके हैं और उसके ठीक 1 महीने के भीतर यह कार्यक्रम एक नया धर्म संदेश दे रहा है।उक्त आशय की जानकारी बजरंग मानस प्रचारिणी समिति पटकाना ने दी है।