ग्राम गड़वा में चल रहे 41 वां श्री विष्णु महायज्ञ के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही

संवाददाता विनय मोहन राजपूत

 

मऊरानीपुर। ग्राम गड़वा में चल रहे 41 वां श्री विष्णु महायज्ञ के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सरदार वल्लभ भाई पटेल वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसका शुभारंभ आज मुख्य अतिथि राहुल राजपूत युवा नेता भाजपा व संजय द्विवेदी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ग्राम प्रधान संगठन पनवाडी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच सहारनपुर और बुलंदशहर टीम के बीच खेला गया। जिसमें कड़े मुकाबले में सहारनपुर विजयी रही। वहीं महायज्ञ में संगीतमय रामचरित मानस कथा प्रवचन राधा भक्ति भारती मानस मंजरी द्वारा की जा रही है। जिसका क्षेत्र के भक्त जन कथा श्रवण कर धर्मलाभ ले रहे। कार्यक्रम में अजय पाल राजपूत अनिल पटेल प्रधान गढ़वा संजय राजपूत प्रधान इटायल मनोज पटेल प्रधान तिलैरा अध्यक्षता रामनरेश पटेल गढ़वा अनूप पटेल स्वतंत्र राजपूत कालीचरण अहिरवार महिपाल सिंह प्रमोद मालवीय मुकेश पटेल लंबरदार सुरेंद्र राजपूत दिलीप राजपूत बीडी शर्मा कोटरा विपिन राजपूत प्रधान बरौरी विक्रम निरंजन कुलदीप सिंह पटेल आशीष राजपूत ए के माते धर्मेंद्र पटेल प्रकाश पटेल सतीश पटेल सचिन पटेल सत्य प्रकाश पटेल मनोज पटेल नरेंद्र पटेल किशोर पटेल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ बलवान पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *