झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र में हाईवे पर बेतहाशा दौड़ रही एक कार असंतुलित होकर खाई में जा पलटी, कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई, पुलिस और राहगीरों ने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया, वहीं पति- पत्नी की हालत नाजुक होने पर उन्हें झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार प्रेमलता व उसके पति प्रेम नारायण और उनके देवर रघुवीर शरण उरई से शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर झाँसी जा रहे थे, जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर पूँछ थाना क्षेत्र के साईं कुआं के पास पहुंचे तभी उनकी कार असंतुलित हो गई और खाई में जा घुसी, कार में सवार लोगों को पुलिस व राहगीरों ने बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से मोठ ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां प्रेमलता व उसके पति प्रेम नारायण की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि घटना में प्रेम नारायण का भाई रघुवीर शरण बाल बाल बच गया।