समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम चतरेशपुर निवासी कृष्णपाल सिंह ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह समथर से अपने गांव जा रहा था तभी एवाज पुत्र हनीफ मेवाती निवासी कस्बा व थाना समथर,लल्ला पुत्र सोहराब खान निवासी ग्राम चतरेशपुर थाना समथर एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर दी,जब उसने मोटरसाइकिल हटाने को कहा तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी जब गांव की ही निवासी श्रीमती विमला व उसकी पुत्री सीता उसे बचाने के लिए आई तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी। बही दूसरे पक्ष से श्रीमति गुड्डी पत्नि हनीफ निवासी मु.विजयगड़ कस्बा व थाना समथर ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कृष्णपाल ने उसको व उसके पुत्र को बीच रास्ते में रोककर गाली गलौज करने लगा जब गाली देने से मना किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कर दी।