झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में गुरसराय निवासी युवक को देर रात बाइक सवारों ने एक युवक को गोली मार दी। हालत गंभीर होने पर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही हमलावर मौके से भाग निकले।जानकारी के मुताबिक गुरसराय के मूल निवासी श्याम जी यादव उर्फ चंद्रपाल सीपरी बाजार के ग्वालियर रोड स्थित राधिका मंडपम के सामने गली में मिशन कंपाउंड में किराए के मकान में रहते है। देर रात वह घर के बाहर टहल रहे थे। तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवक आए और उन्हे गोली मार दी। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वही सीपरी बाजार पुलिस के मुताबिक घटना का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। घायल का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। जांच पड़ताल और हमलावरों की तलाश जारी है।