उल्दन(झाँसी) – बंगरा क्षेत्र अन्तर्गत थाना उल्दन में थाना प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांव के लेखपाल उपस्थित हुए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें मौके पर ही निस्तारित किया। और शासन की लाभकारी योजनाओं से गांववासियों को अवगत कराया। इस मौके पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने सभी गांवों के ग्रामीणों से निडर होकर थाना दिवस में अपनी बात रखने को कहा और कहा कि पुलिस प्रशासन आपके साथ है। हम सरकार की मंशा के अनुरूप काम रहे है। सभी को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है। सभी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन की प्रशंसा की।इस मौके पर पूरा पुलिस स्टाफ और विभिन्न गांवों के लेखपाल अनिल कुमार सिंह सुनील यादव विमल कुमार गुलशन कुमार राजकुमार मुन्नालाल वरिष्ठ लेखपाल जानकी प्रसाद तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।