सीएचसी गुरसरांय बेहतरीन सेवाओं के चलते प्रदेश स्तर पर कायाकल्प अवार्ड में चयनित,दौड़ी खुशी की लहर

 

 

गुरसरांय(झांसी)- जनपद झांसी के सबसे पिछड़े क्षेत्र गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो की बेहतरीन कार्य व्यवस्था को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो को कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत वर्ष 2023-24 में चुना गया हैl उक्त संबंध में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा अधिकृत तौर से पत्र जारी किया है।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने समस्त स्टाफ को बधाई दी है।इस मौके पर डॉक्टर विमल गौतम,डॉक्टर मनोज गुप्ता,डॉक्टर देशराज राजपूत,डॉक्टर रजनीश यादव,डॉक्टर देवेन्द्र बरया,डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,डॉक्टर अरविंद्र निरंजन,डॉक्टर नेहा जोशी,डॉक्टर साधना राजपूत,चीफ फार्माशिष्ट चंदप्रकाश विश्वकर्मा,वीरेन्द्र यादव,शशिकांत नायक,पीके राव,सतेन्द्र तिवारी बीपीएम,मुकेश सोनी,आयुष मित्र ब्रजेश पाठक,अरविंद्र यादव,संदीप रावत एक्सरे टेक्नीशियन,मनोज कुमार,संजीव,शेर सिंह,जयप्रकाश,योगेंद्र,जयप्रकश,सुरेंद्र कुमार,अवधेश कुमार द्विवेदी,एल टी,कॉन्सलर अनुराधा स्वामी,अपर्णा सिंह,स्टॉफ नर्स शशि पटेल,कोमल,प्रीति,साधना,रचना, प्रतिमा,मधु,उमा,रामकुमारी,अशोक वार्ड बॉय सहित समस्त स्टाफ को यह कायाकल्प समर्पित हैं,इन्हीं लोगों के सहयोग से यह सब सम्भव हो पाया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के प्रभारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम जन जनप्रतिनिधियों मीडिया के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई हैl मेरा प्रयास होगा की गुरसरांय क्षेत्र के सबसे पिछड़े और दूरस्थ ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की मंशा अनुसार तत्काल नि:शुल्क सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके और गुरसरांय अस्पताल एक मॉडल की रूप में प्रदेश में उभरे तब हमारा संकल्प और ड्यूटी पूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *