मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा
पूंछ झांसी ~पूछ थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट निवासी लक्ष्मीपाल पत्नी लालता प्रसाद पाल की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई परिवारीजनों ने बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका लक्ष्मी पाल ने अपने पहले पति के खत्म हो जाने के बाद लालता प्रसाद पाल से 1 वर्ष पूर्व शादी की थी मृतिका के पति लालता प्रसाद पाल ने बताया की उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पाल की मौत का मामला संदिग्ध मालूम पड़ता है क्योंकि लक्ष्मी पाल के मायके पक्ष में सिर्फ उसके पिता ही अकेले है एवम शादी होने के बाद लालता प्रसाद पाल ससुराल से ट्रैक्टर ट्राली एवम कृषि से संबधित सभी उपकरण मोटरसाइकिल गाय भैंस आदि लाखो का सामान अपने घर फतेहपुर स्टेट ले आया था मृतिका के यहां करीब सात बीघा जमीन भी है एवम लालता प्रसाद पाल से इस दूसरी शादी को लेकर पहले पत्नी के बेटे से जो की फौज में है आए दिन झगड़ा हुआ करता था जानकारी के मुताबिक कल भी मक्के के भुट्टे को लेकर लालता प्रसाद पाल और उसकी पत्नी के बीच आपस में कहासुनी भी हो गई थी फांसी की खबर लगते ही परिवार के लोग ही इलाज के लिए मोठ सामूदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया अब सवाल यह उठता है कि जब लक्ष्मीपाल अपने पिता को छोड़कर लालता प्रसाद पाल से शादी कर चुकी थी और लाखो का सामान भी अपने घर फतेहपुर स्टेट ले आया था ऐसे में भला मृतिका लक्ष्मीपाल आत्महत्या क्यों करेगी और यदि उसने आत्महत्या की तो मौके पर संबधित थाने की पुलिस क्यो नही पहुंची मामला पूरी तरह से हत्या और आत्महत्या के बीच संदिग्ध मालूम पड़ता है अतः उपरोक्त मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच की जाए जिससे स्पष्ट हो जाए की मामला हत्या का है या आत्माहत्या का।