बंगरा(झांसी)विकास खंड बंगरा क्षेत्र अंतर्गत पटगुवां ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन बृहद गौ आश्रय स्थल का मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद ने औचक निरीक्षण,साथ ही गौ वंश की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पैमाना अनुसार सही कार्य करने के दिए निर्देश।
मुख्य विकास अधिकारी झांसी ने बताया कि पटगुवां गांव में पूर्व से संचालित गौ शाला को वृहद गौ आश्रय स्थल में परिवर्तित करने हेतु अतिरिक्त पशु सेड,पानी व्यवस्था,लाइट आदि का प्रबंध किया जा रहा है उसी प्रगति कार्य का आज उन्होंने औचक निरीक्षण किया जिसमें मौके पर मौजूद प्रभारी खंड विकास अधिकारी बड़ागांव दीपक सिंघनवाल, खण्ड विकास अधिकारी बंगरा संजय कुमार,सचिव वीर सिंह यादव एवं ग्राम प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही कहा कि गौ आश्रय स्थल में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्य वाही की जायेगी।।,,,,,,,बंगरा से चंदन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट