पूँछ झाँसी- समीपस्त ग्राम बडेरा में नियुक्त पंचायत सहायक पर न्यायालय के आदेश पर थाना पूँछ में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है जिसमे वादी हरि सिंह के द्वारा बताया गया कि वर्तमान पंचायत सहायक के दस्तवेजो में काफी फेरबदल है वही फर्जी दस्तवेजो के आधार पर ग्राम में ही पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति पा ली वही बताते चले कि वादी हरि सिंह के द्वारा सभी अधिकारियों के पास जाकर उक्त घपले को उजागर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन जब विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही अमल में नही लाई गई जिससे थक हार कर हरिसिंह को न्यायलय के शरण मे जाना पड़ा वही न्यायालय के द्वारा दस्तवेजो को आधार मानते हुए स्थानीय थाना पूँछ में मामले को दर्ज करने के आदेश दिए जिसके बाद थाना पूँछ में वादी की तहरीर के आधार पर पंचायत सहायक रामलखन पुत्र महिपत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला पंजीकृत कर जांच आरम्भ कर दी शिकायत करता के द्वारा बताया गया कि रामलखन के द्वारा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के अंक पत्रों में नम्बर बढ़वा कर फर्जी तरीके से पंचायत सहायक की नोकरी को पा लिया।