झांसी। आईसीएआर-केंद्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्थान, झांसी में महिला किसान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. ए. अरुणाचलम के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला किसानों को “कृषिवानिकी राजदूत” के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, राम दुबे पत्नी राजेश दुबे, उर्मिला अहिरवार पत्नी बृजलाल अहिरवार और मनीषा अहिरवार पत्नी रवि कुमार को उनके कृषि व कृषिवानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व के लिए राजदूत का दर्जा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ. अरुणाचलम ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. प्रियंका द्वारा किया गया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आर. पी. द्विवेदी ने दिया।
इस मौके पर महिला किसानों को नर्सरी से संबंधित विशेष ट्रेनिंग भी प्रदान की गई, जिसमें उन्हें पौधारोपण और उनके देखभाल के नवीनतम तरीकों की जानकारी दी गई। इस पहल का उद्देश्य महिला किसानों को कृषिवानिकी में आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी महिला किसानों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और संस्थान की इस पहल की सराहना की।