गुरसराय(झाँसी)- नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मीना मंच सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार सिंह अध्यक्ष के रूप में एवं सार्थक नायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष अतिथियों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श द्विवेदी चंदन ने तिलक माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।तदुपरांत विद्यालय के अध्यापक कृष्णपाल सिंह ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।इस अवसर पर विद्यालय की नोडल टीचर अनीता सचान ने विस्तार पूर्वक मीना मंच के बारे में बताया।विद्यालय की उपलब्धियों एवं मीना मंच के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में अतिथियों को प्रधानाध्यापक आदर्श द्विवेदी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर मीना मंच लघु नाटक का मंचन भी किया गया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में रामकुमार सिंह पत्रकार ने बताया कि इनके उद्देश्य में बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देना,समान अवसर प्रदान करना,जीवन कौशल का विकास करना,अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करना और लिंग भेद को समझाना है।मुख्य अतिथि सार्थक नायक ने कहा कि मीना मंच के गठन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना है,साथ ही अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करना है,जिससे उनमें नेतृत्व एवं सहयोग की भावना विकसित की जा सके। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को रोज विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।इसमें मतदान द्वारा रूही अग्रवाल,रुनझन अग्रवाल को पावर एंजिल चयनित किया गया।इस अवसर पर वंदना लखेरे,स्वीटी जैन,प्रदीप सिंह सहित सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श द्विवेदी चंदन ने किया।अंत में प्रेमप्रकाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।