समथर , झांसी, नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक बुरी तरह से झुलसी महिला को एंम्वुलेंस से लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर किया गया। ग्राम इमिलिया स्टेट निवासी जगदीश पाल ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती मीरा ने गैस चूल्हे पर गरम करने के लिए पानी रख दिया। दोपहर को लगभग 11 बजे मीरा ने गैस चूल्हे से गरम पानी उतारा तो अधिक गरम होने के कारण मीरा के हाथ से पानी छूट कर उसकी कमर, छाती सहित शरीर के नीचे बाले हिस्सा पर गिर गया जिससे मीरा गम्भीर रूप से घायल हो गई । वह एंम्वुलेंस से उपचार के लिए लाये है। जहां से उन्हें झांसी रिफर किया गया है।