धार्मिक रीतिरिवाज व धूमधाम से सम्पन्न हुआ श्री तुलसी शालिग्राम विवाह

समथर(झांसी)-नगर के नईबस्ती स्थित छोटी माता मंदिर पर धार्मिक विधिविधान व धूमधाम से तुलसी शालिग्राम विवाह संपन्न कराया गया,नईबस्ती निवासी देवी प्रसाद उपाध्याय (पहाड़पुरा वाले) के निवास से श्री शालिग्राम जी की बारात प्रारम्भ हुई एवं छोटी माता मंदिर पर आकर विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,देवीप्रसाद उपाध्याय एवं समस्त उपाध्याय परिवार ने वर पक्ष के रीतिरिवाज सम्पन्न कराये एवं नईबस्ती निवासी ओमकार सविता,राजू सविता, उनकी माता जी एवं समस्त सविता परिवार द्वारा वधू पक्ष तुलसी मैया का कन्यादान किया गया।ढोल नगाड़ों एवं बैन्ड डीजे के साथ बारात निकाली गई बारात का रानू व्यास,राजेश गुप्ता ने स्वागत किया।मन्दिर पर बारात के पहुचने के उपरांत बारात में आये लोगो का स्वागत किया गया एवं स्वरूचिभोग भी सम्पन्न हुआ।पं. रामआसरे नगाइच ने धार्मिक रीतिरिवाज एवं वैदिक मन्त्रोच्चारण करते हुए विवाह के कार्यक्रम टीका, बेला, भाँवर आदि विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराये।महिलाओ के द्वारा विवाह गीत,भजन कीर्तन गाये गए जिससे सुनकर सभी भावविभोर हो गए। इस अवसर पर मोनू नगर पारस व्यास रोहित सविता शिवम त्रिपाठी श्याम शरण उपाध्याय रानू व्यास चंद्रशेखर पाल मोंटू उपाध्याय अभय सेंगर इंद्रजीत यादव लक्ष्मण खजांची अवधेश मेंबर आदि भक्तजन बारात मौजूद रहे सविता परिवार ने विशाल भंडारा एवं साथियों का स्वागत सत्कार की बहुत ही सुंदर व्यवस्था की माता बहनों ने तुलसी और शालिग्राम भगवान के पर पाखर कर पूजन किया सुशीला सविता के द्वारा तुलसी का कन्यादान किया गया तुलसी जी की विधा में समस्त भक्तगणों ने तुलसी जी को शालिग्राम जी के साथ नाम आंखों से विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *