तीसरे दिन मिली नहर में डूबे युवक की लाश

संवाददाता नीरज दूरबार

झांसी कस्बा समथर में तीसरे दिन मिली नहर में डूबा युवक की लाश आपको बता दें कि एक युवक जिसका नाम अरमान उम्र करीब 20 वर्ष निवासी फरीदाबाद से बारात में कस्बा समथर आया हुआ था जो अपने ही साथीयों के साथ नहाने नहर पर आया हुआ था अचानक वह नहाते वक्त नहर में डूब गया जिससे खुशी का माहोल गम में तब्दील हो गया बता दे कि कुछ महीने पहले अरमान के पिता की मृत्यु हो गई थी अरमान की दो छोटी बहन और मां भी है जिनका भरण पोषण अरमान ही करता था अरमान को नहर में डूबने की सूचना मिलने पर पर थाना अध्यक्ष अनुज गंगवार पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे और डूबे हुए व्यक्ति की गोताखोरों की मदद से काभी खोजबीन की मगर कुछ कामयाबी हासिल नहीं हुई शनिवार को एसडी आरएफ की टीम ने भी काफी मेहनत के बाद भी नाकाम रहे इतवार की सुवह को लोहारी छाल के पास स्थित पुल के करीब युवक का शव मिल गया पुलिस ने लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *