संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय(झाँसी)- गल्ला मंडी में संचालित नायक ट्रेडर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात्रि मूंगफली की छः बोरियां चोरी कर ले गए है।जब व्यापारी रविवार को अपनी दुकान पर पहुंचा और उसने अपनी बोरियों का मिलान किया तो उसमें से 7 बोरियां गायब मिली।उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।पीड़ित गल्ला व्यापारी दयासागर नायक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मूंगफली की छः बोरियां चोरी कर ले गए हैं।गल्ला व्यापारी ने बताया कि बुधवार की रात्रि भी उनकी दुकान से एक बोरी चोरी हुई थी।बता दें कि इससे पूर्व कुछ माह पहले भी चोरों ने मंडी में एक दुकानदार की दुकान से बोरियां चोरी की थी।इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।घटना का पता चलते ही व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वहीं,मंडी में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद था और चारदीवारी भी टूटी हुई है।और टूटी चारदीवारी व्यापारियों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है।मंडी में चौकीदारों की तैनाती के बाद भी चोरी की घटनाएं भ्रम का कारण बनी हुई हैं।व्यापारी अब अपने प्रतिष्ठानों और उपज की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।मंडी में काफी संदिग्ध लोग नजर आते रहते हैं।गल्ला मंडी में पुलिस की गाड़ियां भी गस्त करती रहती हैं। और पुलिस की चौकी भी है,बावजूद इसके लगातार चोरी होना व्यापारियों के लिए सिर दर्द बन गई हैं।इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेदप्रकाश पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।