संवाददाता नीरज दूरवार
समथर(झांसी)- कस्वा समथर मुहल्ला नई स्थित प्रमोद चचौंदिया के निज निवास स्थित प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में आज कथा वाचक पं शास्त्री अतुल महाराज (विंद्रावन धाम) ने अपनी सुंदर वांणी श्री कृष्ण भगवान के जन्म का वर्णन किया।जिसे सुनकर प्रांगण में उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो गए। वहीं उन्होंने श्री कृष्ण का बड़े धूमधाम से जन्मोत्सव मनवाया।श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर। भगवान की भक्ति में मग्न होकर महिलाएं और श्रद्धालु भक्त खूब झूम कर नाचे गाए । संगीतमय सुर ताल में श्री भगवान के जन्म पर खूब बधाईयां और सोहरे व भजन हुए।नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की। सभी श्रद्धालु भक्त भगवान की भक्ति में लीन हो गए।